जिला दमोह मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह/ नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जनपद जबेरा :- अंतर्गत के ग्राम छोटी कटंगी के प्राथमिक स्कूल में तीन दिन से मध्यान भोजन नहीं मिला |जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह जी ने छोटी कटंगी के स्कूलों का निरीक्षण करते हुए पाया किEGS प्राथमिक स्कूल में 3 दिन से नहीं मिल रहा मध्यान भोजन स्कूल के बच्चे बच्चियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोगों को 3 दिन से स्कूल में भोजन नहीं मिला बच्चों ने बताया दो रोटी और आलू की सब्जी वह भी कम मिलती है और इसके पहले भी बीच-बीच में खाना नहीं मिलता
कटंगी के ही माध्यमिक स्कूल का भवन जर्जर हालत में है जिसकी छत से लोहे की छरीयां दिख रही हैं और गिट्टी सीमेंट टूट कर जमीन पर गिर रहा है और स्कूल में शौचालय न होने के कारण बच्चे बच्चीयों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि बच्चों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी नहीं है एवं शासन प्रशासन से कहना है कि|
बच्चों को शौचालय एवं भोजन व्यवस्था करवाई जाए एवं कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएऔर अगर व्यवस्था नहीं करवाई एवं कर्मचारियों पर करवाई जाती है तो भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जन आंदोलन करेगी| जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी|