विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार तथा एमएलसी रामचंद्र प्रधान

नवयुग समाचार संवाददाता

उन्नाव: बीते दिन बांगरमऊ ब्लॉक रोड में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार तथा एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने सम्मिलित होकर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं आयुष्मान योजना,आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए साथ ही सभी को विकसित भारत की शपथ दिलाई।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा ये मोदी की गारंटी की गाड़ी आपके गांव में आई है यह करोड़ो गरीबो के विश्वास और भरोसे की गाड़ी है यह उन लोगो के सपनो को पूरा करने की गाड़ी है जो किसी कारण वश योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं इसीलिए मोदी जी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में यह गाड़ी भेजी है कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नही चाहिए।भारत विकसित तभी बनेगा जब प्रत्येक व्यक्ति का विकास होगा और सरकार इसी पर काम कर रही है।आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जिससे भारत की आधी आबादी से अधिक लोगो को लाभ मिलेगा।

अब गरीब व्यक्ति भी बड़े से बड़े अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है इसको अगर किसी ने साकार किया है तो मोदी सरकार ने निश्चित ही जिस तरीके से भारत का विकास हो रहा है तो भारत 2047 के पहले विकसित भारत बनकर रहेगा।
एलईडी वाहन द्वारा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को चलचित्र के माध्यम से उपस्थित सभी नगर वासियो को दिखाया गया।

इस अवसर पर ,चेयरमैन रामजी गुप्ता,गोविन्द कुशवाहा राज कुमार विश्वकर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार एम एल सी राम चंद्र प्रधान अधिशाषी अधिकारी बांगरमऊ मोनिका उमराव ग्रीश वर्मा बाला राव गुप्ता केतन गुप्ता लिपिक रवीद्र कुमार, प्रधानमंत्री आवास योजना अभिषेक यादव, अनुज यादव,समाज कल्याण विभाग अजय चरण सागर, स्वास्थ्य विभाग,डॉक्टर सतीश कुमार, डॉक्टर चंद्र किशोर, नीरज, मंजूश लता,अमित सुमित गैस एजेंसी अनमोल यादव पियांशु सभासद इसरार खान, राहुल शुक्ला मोहम्मद हफ़ीज़, नासिर, अतीक अहमद, अफ़ाक़ अहमद,कृष्णा बाजपेयी, प्रवीण कुमार उर्फ़ रामजी, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *