जिला दमोह मध्य प्रदेश
महेंन्द्र सिंह / नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जनपद जवेरा :- के अंतर्गत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा बनवार बिजली विभाग में ज्ञापन दिया गया अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ एवं क्षेत्र में कई गांव की लीड खराब हो गई है उनको बदलवाने के लिए सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ ज्ञापन दिया इसमें जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह ने कहा की बिजली कटौती बहुत ज्यादा हो रही है इससे आम जनता परेशान है घंटे कटौती रहती है
पता नहीं कब कटौती हो जाए निश्चित समय नहीं रहता एवं वर्षा न होने के कारण किसानों को भी सिंचाई के लिए लाइट की आवश्यकता है लेकिन कटौती के कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है एवं बनवार के आसपास कई गांव की लीड खराब हो चुकी है जो बदली नहीं जा रही है अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया एवं बिजली विभाग से कहना है|
कि लाइट की कटौती ज्यादा ना करें |एवं लाइट टाइम पर दी जाए ग्राम वासियों एवं किसानों को आ सुविधा न हो एवं ग्राम वासियों की मांग पूरी की जाए |लाइट की ज्यादा कटौती और टाइम पर नहीं दी जाएगी| तो भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन धरना प्रदर्शित करेगी| जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग प्रशासन प्रशासन की रहेगी |