जिला दमोह मध्यप्रदेश
महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जनपद जबेरा :- जनपद पंचायत जबेरा के प्राथमिक स्कूल ककरेटा एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया जनपद उत्पाद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह जी के द्वारा जिसमें पाया गया स्कूल अच्छे से संचालित हो रहा है मध्यान भोजन एवं शिक्षण कार्य ठीक हो रहा है प्राथमिक स्कूल शौचालय क्षतिग्रस्त है
उपयोग करने लायक नहीं है इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र का शौचालय बंद पड़ा है शिक्षक श्री हाकम सिंह जी ने बताया आई कई बार शौचालय के लिए प्रस्ताव दे दिया गया है लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ है अधिकारी इस पर ध्यान देकर तुरंत शौचालय की व्यवस्था की जाए| एवं जो आ सुविधा हो रही है कर्मचारियों की लापरवाही से आसुविधा होने के कारण कर्मचारियों की पूर्णता कार्रवाई की जाए | कार्रवाई नहीं की गई तो | भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जन आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन होगी|