जनपद प्रतिनिधि विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुजान सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण किया

जिला दमोह मध्य प्रदेश

महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक

जनपद जबेरा :- ग्राम पंचायत के सगोडी अंतर्गत विद्यालय का जनपद प्रतिनिधि एवं जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह जी ने निरीक्षण किया एवं कलेक्टर महोदय कहना है कि शिक्षा विभाग से मागं की है|

की भवन मरमत या निर्माण कार्य किया जाए जिसमें बच्चे निभ॔य होकर पढ़ने बैठ सके एवं जर्जर भवन में बैठकर शिक्षा पाने के लिए मजबूर बच्चे बार बार मांग करने पर भी नही सुन रहे अधिकारीआज ग्राम पंचायत सगोडी कल के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमे विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित मिले एवं बच्चो को मध्य भोजन नियम अनुसार मिल रहा है लेकिन जिस भवन में बच्चे बैठते है

वह बहुत है जर्जर हालत में है जिससे बच्चे पढ़ने तो आते है लेकिन भय में पढ़ने बैठते है की कही ऐसा ना हो छत गिर जाए मौका पर उपस्थित जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने कलेक्टर महोदय एवं शिक्षा विभाग से मांग की है की भवन मरमत या निर्माण कार्य किया जाए जिससे बच्चे निर्भय होकर पढ़ने बैठ सके वही पोड़ी मानगढ़ में बच्चो को पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की छत बरसात में पानी टपकता है जिससे बच्चो की छुट्टी करनी पड़ती है|

कलेक्टर महोदय से कहना है कि शिक्षा विभाग की एवं आंगनबाड़ी केंद्र मांगे एवं सुरक्षा व्यवस्था दिलाई जाए एवं शिक्षा विभाग एवं आंगनबाड़ी केंद्र मांगे और सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिलाई गई| तो भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जन आंदोलन करेगी | जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *