महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जिला दमोह मध्य प्रदेश
जनपद जबेरा :- के अंतर्गत माला जलाशय में मिलाया गया केमिकल ग्रामीणों का मछली ठेकेदार पर लगाया आरोप मैंने आज जब इमलिया ग्राम में जनसंपर्क किया तो वहां के ग्रामीण में आरोप लगाया मछली ठेकेदार द्वारा जो माला जलाशय से मछली पालन का काम कर रहे हैं उन्होंने एक केमिकल पूरे जलाशय में डाल दिया है जिससे मछली उनकी सुरक्षित रहे किनारो पर नए आए लेकिन उससे पूरे तालाब का पानी दूषित हो गया गाय मवेशी हमारे पानी पीने लायक नहीं रहा लोगों के उपयोग करने लायक नहीं रहा
और लोगों का तो यहां तक कहना है जब खेतों पर पानी जाता है एक परत सी जम जाती है जिससे धानों की पौधों पर सफेद वालियां आ रही हैं जिम दाना नहीं होता है इस तरह तथा कथित ठेकेदार द्वारा हे केमिकल डलवाया गया है इसकी जांच होना चाहिए दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए माला जलाशय के उपयंत्री राजपूत जी से बात की गई तो उन्होंने कहा जांच की जा रही है एवं जांच कर कर कार्यवाही नहीं की गई तो भारतीय शक्ति चेतना पार्टी धरण प्रदर्शित करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी|