जनपद प्रतिनिधि उपाध्यक्ष डां. सुजान सिंह जबेरा के ग्राम डूमर पहुंच कर सुनाई की एवं में 3 महीने से ट्रांसफॉर्मर

जनपद जबेरा/जिला दमोह मध्य प़देश

26/09/2023

महेन्द्र सिंह /नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक

जनपद जबेरा :- के ग्राम डूमर में 3 महीने से ट्रांसफार्मर न होने की वजह से आदिवासी मोहल्ले के वार्ड क्रमांक 01 एवं वार्ड क्रमांक 08 के 500 लोग 3 माह से बिजली न होने की वजह से अत्यधिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है लोग बीमार पड़ रहे हैं ऐसी भयंकर समस्या से जूझ रहे गांव के लोगों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को समस्या सुनाई लेकिन हमारे ट्रांसफार्मर की कोई समस्या हल नहीं की गांव के ही कोदु सींग आदिवासी बहादुर सींग आदिवासी लखन सींग आदिवासी शंकर सींग आदिवासी चरन सिंह चेतराम यादव मुडी यादव नत्थीबाई आदिवासी अवध रानी आदिवासी कमलाबाई आदिवासी ने बताया

कि जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह जी को समस्या सुनाई तब उन्होंने हमारे गांव जाकर समस्या को सुना और विद्युत केंद्र नोहटा जाकर आवेदन दिया और कहा कि अगर 2 दिन के अंदर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम सभी भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के साथ मिलकर समस्त ग्रामवासीयों के साथ मिलकर विद्युत केंद्र नोहटा के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूरी जवावबदारी शासन प्रशासन की होगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *