14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जनपद में “स्वच्छता ही सेवा” (स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता) की थीम पर चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर मनाया जाएगा “स्वच्छ भारत दिवस”
स्वच्छता पखवाड़ा (14 सितंबर से 01 अक्टूबर ) के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में आम नागरिकों, समुदायों/संगठनों की सहभागिता की जाए सुनिश्चित-डीएम
संतकबीरनगर।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने “स्वच्छता ही सेवा” (स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता) की थीम पर दिनांक 14 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक चलाये जाने वाले स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस पखवाड़े के माध्यम से स्वच्छता के लिए आम नागरिकों, समुदायों, स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जन-जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता के लिए बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी, परंपरागत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिन्हित करके उन्हें साफ करने का वृहद अभियान चलाने, स्वच्छता कर्मियों के योगदान को पहचानने और संपूर्ण स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जानी है।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पखवाड़े का रोडमैप/कार्य योजना तैयार कर ली जाए, जिसमें विशेष रूप से जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट (परंपरागत और चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलों) को पहले से ही चिन्हित किया जाएगा, तत्पश्चात दिनांक 14 सितंबर 2024 को जनपद स्तर से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए चिन्हित किए गए सभी ब्लैक स्पॉट्स को सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप दिनांक 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि के दृष्टिगत स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाता रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वैच्छिक और सामूहिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान-2017 से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ भी बना रहे हैं, इसी उपलब्धि के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस का समारोह मनाये जाने हेतु दिनांक 14 सितंबर से दिनांक 01 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत नागरिक भागीदारी के सहयोग से कार्यालय और संस्थागत भवनों, वाणिज्यिक और बाजार क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक जगहों, प्रमुख सड़कों, राजमार्गों, जल निकासी एवं नालों की साफ-सफाई, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थानों, सामुदायिक और सार्वजनिक शौचायलयों, सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सफाई सहित समस्त ऐसे स्थानों जहां पर अनावश्यक रूप से कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ है, ऐसे समस्त स्थलों की साफ-सफाई अभियान चलाकर की जानी है।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस अभियान की बृहत सफलता के दृष्टिगत कार्य योजना बनाकर तत्परता के साथ सफाई अभियान में प्रतिभाग करने का निर्देश देते हुए जनपद के आम नागरिकों से भी अपील किया है कि स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका दर्ज करायें।
जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन करने के निर्देश समिति के सदस्यों सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महेंद्र प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित स्वच्छता समिति के सदस्यगण एवं सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।