बहराइच 14 अक्टूबर। पावन पर्व शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं तथा विसर्जन स्थलों पर की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विसर्जन स्थल झिंगहाघाट व गायघाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
झिंगहाघाट के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद ई.ओ. प्रमिता सिंह को निर्देश दिया गया कि पूरे विसर्जन स्थल की समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ समुचित प्रकाश व्यवस्था व बैरीकेटिंग की जाय तथा स्लोप स्थलों पर मिट्टी की पटाई करा दी जाय। इस अलावा मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत विसर्जन स्थल सेल्फी प्वाईन्ट भी बनाया जाय। इसी प्रकार विसर्जन स्थल गायघाट के निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी को निर्देश दिया गया कि सम्पूर्ण विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायें। विसर्जन स्थल के आस-पास स्थित पोलो पर तिरंगा लाईट भी लगाई जाय। डीएम ने विसर्जन स्थल पर स्थायी डस्टबिन स्थापित कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। एसडीएम मिहींपुरवा संजय कुमार को निर्देश दिया गया कि विसर्जन स्थल के आस-पास के मार्ग की पटरियों की मरम्मत करा दी जाय। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर भी मौजूद रहीं।