संतकबीरनगर
। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में काशीराम स्पोंर्ट्स स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में कुश्ती मैट पर आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग कुश्ती, प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मैट पर पहलवानों का हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का विधवत उदघाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुये हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 86 पहलवानो ने विभिन्न भार वर्ग में भाग लिया। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में यादवेन्द्र यादव, राम सागर चौधरी, देवेन्द्र राय, मनोज यादव, आशुतोष राय, राम लाल यादव, महेन्द्र यादव रहे। प्रतियोगिता का संचालन छोटे लाल (महाकाल) प्रधान जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रदेशिक विकास दल अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, सचिव जिला कुश्ती संघ सत्यपाल पाल, चन्द्रबली यादव सचिव जिला वालीबाल संध, वी0के विश्वास सचिव जिला फुटबाल संघ, रमेश प्रसाद सचिव जिला एथलेटिक्स संघ, शैलेन्द्र सिंह गुड्डू समस्त अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक, सुमन यादव आदि उपस्थित थे।