संतकबीरनगर ।मंडलायुक्त बस्ती मंडल, बस्ती अखिलेश सिंह व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर.के.भारद्वाज के निर्देशन मे जनपद में कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा रूट डाइवर्जन का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
दुर्गा मन्दिर मगहर में रूट डाइवर्जन के दौरान श्रावण मास कांवड़ यात्रा में कावड़ियों शिव भक्तों के सुरक्षित आवागमन आदि व्यवस्थाओं सहित कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के दृष्टिगत सम्बंधित बिन्दुओं पर सम्बंधित अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।