
संतकबीरनगर।जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा तहसील मेहदावल अवस्थित नदी बूढ़ी राप्ती का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि शासन की मंशा के अनुसार एक महत्वपूर्ण परियोजना के क्रम में प्रत्येक जिले में लुप्तप्राय नदियों को पुनर्जीवित किया जाने का कार्य किया जाना है, इसी के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बूढ़ी राप्ती नदी का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय उपस्थित अधिकारीगण को इस आशय से निर्देशित किया गया कि विभिन्न तकनीकी बिंदुओं के आलोक में भी सर्वे करते हुए यह परीक्षण कर लें कि किस प्रकार इस प्राचीन नदी को अधिक सुरक्षित रखते हुए जनोपयोगी बनाया जा सकता है। नदी मेहदावल तहसील क्षेत्र में प्रवाहित होती है व 18 राजस्व ग्रामों से होते हुए लगभग 35 किमी0 दूर बखिरा झील में मिल जाती है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, तहसीलदार मेहदावल अल्पिका वर्मा सहित तहसील से संबंधित राजस्व अधिकारी, कर्मचारीगण व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।