
डीएम ने क्रॉप कटिंग कर फसल उपज का कराया आकलन

संतकबीरनगर ।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने तहसील खलीलाबाद अंतर्गत विकासखंड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत चकदही के राजस्व गांव चकदही में रबी 2024-25 के अंतर्गत चयनित कृषक कृष्णानंद के स्थित गाटा संख्या 148 रबी कटिंग की अधिसूचित फसल गेहूं की कटाई का CCE APP के माध्यम से निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा कराए गए क्रॉप कटिंग में प्लाट उपज 16.750 किलोग्राम (43.3 वर्ग मीटर में) प्राप्त हुआ अर्थात 38.692 कुंतल प्रति हेक्टेयर अनुमानित उपज प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, तहसीलदार खलीलाबाद गौरव कुमार एवं नायब तहसीलदार श्रीमती प्रियंका तिवारी, मंडलीय सांख्यिकीय अधिकारी प्रवीण चौधरी, प्रभारी अपर सांख्यिकीय अधिकारी विनोद कुमार पाठक, राजस्व निरीक्षक चंद्रभूषण, लेखपाल श्वेता पाल, प्रधानमंत्री फसल बीमा टीम से जिला समन्वयक, अष्टभुजा सिंह, प्रवीण शर्मा, मयंक सिंह, ब्लॉक समन्वयक अमित सिंह, दिलीप, सचिन वर्मा एवं ग्राम पंचायत प्रधान चकदही श्रीमती अनिता देवी, प्रधान प्रतिनिधि दिवाकर सहित सम्मानित गणमान्य आदि लोग उपस्थित रहे।