
संतकबीरनगर।जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा आज कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कोलक्ट्रेट सभागार में की गई।जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में यूरिया मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, किसान अपनी खतौनी व क्षेत्रफल के अनुसार यूरिया का प्रयोग करें। जनपद में पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक भी उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की सभी साधन सहकारी समितियां नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार उर्वरक का विक्रय करना सुनिश्चित करें। बैंकों की स्तर से फसल ऋण वितरण की प्रगति काम है जिसे बढ़ाये जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए। जनपद में 24 अगस्त से ई खसरा पड़ताल प्रारंभ होगा, जिसमें रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, कृषि तकनीकी सहायक को सर्वेयर के रूप में नामित किया गया है। फार्मर रजिस्ट्री गोल्डन कार्ड की प्रगति मात्र 46% है 15262 किसानों का सत्यापन तहसील स्तर से लंबित है इसे पूरा कराये जाने के निर्देश दिए गए। फार्मार रजिस्ट्री द्वारा किसान की सभी जमीन गोल्डन कार्ड में अंकित हो जाती है जिसके द्वारा वह विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करते हैं।