संतकबीरनगर।जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता महाशिवरात्रि एवं होली के त्योहारों को लेकर प्राथमिक विद्यालय मुसहरा में क्षेत्र वासियों एवं ग्रामीणों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।बैठक के दौरान दोनों अधिकारियों ने आगामी त्योंहारों को भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की अपील की। बृहस्पतिवार को धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के ग्राम मुसहरा में लोगों से संवाद करने के दौरान जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि त्योहारों को पुरानी परंपराओं के अनुसार ही मानना होगा। देश की गंगा जमुनी तहजीब को सुरक्षित रखना सभी का दायित्व है हर धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को ख्याल रखकर होली मनाना होगा एतिहात के तौर पर अधिकारियों की टीम को भी देख रेख के लिए लगाया गया है होलिका दहन के दौरान नामित अधिकारी अपने क्षेत्र में तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने उपस्थित लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का प्रावधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह राठौर, एसडीएम मेहदावल अरुण कुमार, तहसीलदार मेहदावल आनंद कुमार ओझा थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा इंद्रभूषण सिंह, पुलिस अधीक्षक पीआरओ जितेन्द्र यादव सहित ग्रामीण एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।