गरीब मरीज के लिए भी सुविधाओं और सेवाओं में अग्रणी कानपुर कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ.राकेश वर्मा ,रोटरी क्लब ने किया सम्मानित

– पहले भी अनगिनत पुरस्कारों और प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया जा चुके आजतक एक दिन का भी अवकाश नहीं लेने वाले डायरेक्टर कार्डियोलॉजी डॉक्टर राकेश वर्मा

– गरीबों के लिए नि :शुल्क किए गए सराहनीय कार्यों को हृदय रोग संस्थान के डायरेक्टर राकेश वर्मा ने किया साझा

-गरीबों के इलाज और हित लाभ में भी अव्वल है कानपुर कार्डियोलॉजी

-हृदय रोगियों के हित में सर्वाधिक सुविधाएं और व्यवस्थाएं ऐतिहासिक रूप से उपलब्ध कराने वाले डा.राकेश वर्मा कानपुर कार्डियोलॉजी के पहले डायरेक्टर

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां के डायरेक्टर कार्डियोलॉजी डॉक्टर राकेश वर्मा को सबसे पुराने रोटरी क्लब ने अपने भावपूर्ण आत्मिक सम्मान से नवाजा।

रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष के अभिनंदन समारोह के इस मौके पर मरीजों के हित में ऐतिहासिक रूप से सर्वाधिक सुविधाएं और व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने वाले निदेशक, डा. राकेश कुमार वर्मा ने गरीबों के हित में किए गए कार्यों को भी साझा किया।

साथ ही गरीब मरीजों की सेवा को आगे बढ़ाने के लिए भविष्य की योजनाओं और रोड मैप से भी अवगत कराया।
द होटल प्रिस्टिन में आयोजित इस भव्य समारोह की अध्यक्षता कानपुर के सबसे पुराने रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अभिषेक सिंघानिया ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अभिषेक सिंघानिया और दिनेश चन्द्र शुक्ल ने पगड़ी पहनकर और प्रशस्ति पत्र देकर इसके पहले भी सैंकड़ों पुरस्कारों और प्रशंसा पत्रों से सम्मानित और अपनी नौकरी के अब तक के कार्यकाल में आज तक 1 दिन का भी अवकाश नहीं लेने वाले तथा सफल ऑपरेशन के रूप में सैकड़ों हृदय रोगियों की जान बचाने का रिकार्ड तोड़ने के भी एक मात्र प्रशंसनीय श्रेय धारक समर्पित सेवाभाव वाले कानपुर कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर राकेश कुमार वर्मा को सम्मानित भी किया।

हृदय रोगियों के हित में डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कुमार वर्मा का सेवा के प्रति समर्पण भाव ऐतिहासिक रूप से बहुत प्रशंसनीय, बहुत उल्लेखनीय, बहुत अतुलनीय और बहुत अनुकरणीय भी माना जाता है। डायरेक्टर बनने के बाद भी प्रोफेसर डॉक्टर राकेश कुमार वर्मा ने कार्डियोलॉजी और उसके मरीजों के हित में जिस तरह के, सफल प्रभावी कदम उठाए हैं, वह भी अपने आप में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व माने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *