संयुक्त राज्य अमेरिका के सेंट्रल क्रिश्चियन विश्वविद्यालय द्वारा लखनऊ के डॉक्टर विनोद कुमार यादव को ट्रेडिशनल हेल्थ केयर विषय में डॉक्टर (पी. एच. डी ) की मानद उपाधि प्रदान की गई l यह उपाधि उन्हें भारत के गोवा राज्य के यूटोरडा स्थित रॉयल ऑर्किड वी. रि.में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई l आपको बताते चलें कि डॉ विनोद कुमार यादव उत्तर प्रदेश में ट्रेडिशनल हेल्थ केयर के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है l
वर्षों से इस क्षेत्र में काम करने के कारण पहले भी उन्हें लखनऊ समेत कई शहरों में कई बार सम्मानित किया जा चुका है l विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में गोवा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री दिगंबर वी कामत मुख्य अतिथि रहे l कार्यक्रम में उपस्थित अन्य माननीय लोगों में डॉक्टर सेबेस्टियन मेंडेस उपकुलपति यूरो एशियन यूनिवर्सिटी, ब्रिगेडियर राजीव चौहान,डॉक्टर ओमकार कुलकर्णी तथा श्रीनिवास गोपालन मुख्य रूप से उपस्थित थे l उनकी इस उपाधि पर लखनऊ के अनेक बुद्धिजीवी लोगों ने बधाइयां दी l जिनमें समाज सेवी रामानंद सैनी, योग गुरु केडी मिश्रा, डॉक्टर अरुण कुमार भरारी,राकेश प्रताप सिंह, मंजू सैनी, रामकुमार यादव, डॉ पुष्पा यादव, डॉ एल के राय, लाल जी पाल व सुनील पाल मुख्य थे l