सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां रविवार की सुबह 5:00 बजे ट्रक ट्राला और पिकअप के बीच आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जल गये। घटना से कानपुर सागर हाईवे पर घंटों जाम भी लगा रहा ,जिसे पुलिस में कई घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया।
वहीं समाचार लिखे जाने तक जिंदा जलकर मरे ड्राइवर और क्लीनर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।पुलिस दोनों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की छानबीन कर रही है।
यह हादसा आज रविवार सुबह 5 बजे बिधनू के शम्भूहा पुल पर हुआ। हादसे के बाद पुल पर घंटों जाम भी लगा रहा। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाने तक दोनों गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थीं।
पुलिस ने बताया कि क्रेन से पिकअप की केबिन को रस्सी से खींचकर हटाया गया तो ड्राइवर और क्लीनर के शव जले हुए निकले। सिर्फ सीने का हिस्सा जलने से बच गया था। दोनों के हाथ-पैर पूरी तरह जल गए थे।
पुलिस के मुताबिक दोनों के शवों की स्थिति इतनी खराब थी कि पता लगाना मुश्किल है कि ड्राइवर कौन है, और क्लीनर कौन है। यहां पुलिस फावड़े से मलबे को हटाया और हड्डियों को पॉलीथिन में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज घटना की जांच कर कर रही है।