अलीगंज। नगला पड़ाव पर वाहन चालकों ने एटा कायमगंज रोड पर लगाया जाम, यात्रियों को ठंड में करना पड़ा परेशानियों का सामना,अलीगंज में रोडवेजकर्मियों ने हड़ताल कर दी। इससे कई किमी लंबा जाम लग गया। बस स्टॉप पर सन्नाटा पसर गया। सर्दी में यात्री सड़क पर भटक रहे हैं। वर्ष के पहले दिन ही सोमवार को रोडवेजकर्मियों ने हड़ताल कर दी। इसकी वजह से भीषण सर्दी में यात्रियों के परेशान होना पड़ रहा है। वहीं एटा के अलीगंज के नगला पड़ाव पर वाहन चालकों ने पड़ाव पर एटा कायमगंज रोड को जाम कर दिया। इससे कई किमी लंबा जाम लग गया।
दरअसल कर्मियों में यह आक्रोश हाल ही में हिट एंड रन पर पेश हुए नए कानून को लेकर है। सुबह से ही कर्मियों ने हड़ताल कर दी। वहीं अनुबंधित बस के चालक व मालिकों द्वारा बस स्टॉप से गाड़ियों को नहीं निकालने दिया जा रहा है। इसकी वजह से विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाले यात्री इधर-उधर भटक रहे हैं।
इसके अलावा बस स्टैंड पर बाहर से आने वाली गाड़ियों को भी चालक कतार में खड़ी करा रहे हैं। इससे माया पैलेस चौराहे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आवागमन बाधित हो गया। आमजन को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिले में आने-जाने वाले छोटे वाहन भी जाम में फंस गए। सूचना पर रोडवेज अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची। हड़ताल कर रहे कर्मियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश