रेल समाचार: चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत बामरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक जाम कर रहे हैं स्थानीय लोगों को आरपीएफ और जिला पुलिस की टीम ने लाठीचार्ज कर ट्रैक को खाली करा दिया। बताया गया कि आंदोलन कर रहे लोगों से बातचीत करने के लिए चक्रधरपुर के डीआरएम खुद रेलवे ट्रैक पर पहुंचे; पर बात नहीं बनी। दो दिनों से परेशान यात्रियों से जब वार्ता किए जाने पर नतीजा नहीं निकलने के बाद आरपीएफ की टीम ने पूरे ट्रक को खाली करा दिया, लोगों को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। वहीं CKP DRM अरुण जातोह राठौर ने एक वीडियो जारी कर अपने बयान में कहा कि बामरा स्टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव और उनके टिकटों की बिक्री के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों में ना पड़े। सभी 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव किया जा रहा है तथा उनकी टिकट भी दिए जा रहे हैं; निश्चिंत होकर यात्रा करें।