कार्यवाही के दौरान गिरने लगे दुकानों के शटर
अलीगंज।अलीगंज में ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने टीम के साथ छापेमार कार्रवाई की । कार्यवाही के दौरान दो मेडिकल संचालक अपने दुकान का लाइसेंस व अन्य दस्तावेज नही दिखा सके दो मेडिकल स्टोरों को अग्रिम आदेशों तक नोटिस देने की कार्यवाही की।
ड्रग इंस्पेक्टर की कार्यवाही से अन्य मेडिकल शटर गिराकर भाग गए दिन भर हड़कम्प मचा रहा। ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने लूसी मेडिकक स्टोर शिवा मेडिकल स्टोर पर जाकर जायजा लिया।
यहां प्रपत्र, विवरण, दवाओं का स्टाक और अन्य जरूरी कागजातों को दिखाने के लिये कहा लेकिन कोई भी दस्तावेज नही दिखा सके। उक्त मेडिकल स्टोर पर दवाओं के क्रय-विक्रय का विवरण न पाए जाने व लाइसेंस दुकान पर लटका न होना एक्सपायर दवा का कोई लेखा जोखा नही पाया जाना आदि खामियों के चलते नोटिस जारी करने की बात कही
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश