मध्यप्रदेश जिला सागर
विकासखंड देवरी/ ग्राम सिंगपुर
नवयुग क्रान्ति समाचार राष्ट्रीय दैनिक मंडल ब्यूरो चीफ मनोज मेहरा/महेन्द्र सिंह
सागर जिले के देवरी विकासखंड की :- सिंगपुर प्राथमिक शाला के शिक्षक द्वारा शराब के नशे में स्कूली बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है,छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का आरोप है कि ग्राम सिंगपुर के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ एक शिक्षक ने शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी। जब बच्चों के द्वारा परिजनों को मामले की जानकारी दी गई और परिजन स्कूल पहुंचे तो वहां पर शिक्षक के द्वारा शराब की नशे में बच्चों के परिजनों से भी गाली गलौज की गई।
घटनाक्रम के बाद शिक्षक दोपहर के बाद ही स्कूल मे ताला डालकर भाग गया।बच्चों के माता-पिता के द्वारा मामले की लिखित शिकायत महाराजपुर पुलिस थाना में की गई है जिसमें उल्लेख किया गया है की शिक्षक देवेंद्र लोधी ने शराब पीकर बच्चों के साथ जूतों से मारपीट की साथ ही गालीगलौज भी की।पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है,।