जमशेदपुर जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) दिनेश रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा की टीम ने जुबली पार्क में वाहन जांच अभियान चलाया।
वाहन जांच टीम में डीआरएसएम प्रकाश कुमार गिरी, सड़क सुरक्षा अभियान्त्रिक नवीन कुमार व आईटी सहायक अजय कुमार शामिल थे।
सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चलाये गए इस जांच अभियान में 43 लोगों को मौके पर चालान करते हुए 62,000 रूपए का जुर्माना वसूला गया।
यातायात नियम तोड़ने वाले अधिकांश वाहन चालक बिना हेलमेट के पाये गए वहीं कुछ ट्रिपल राइडिंग व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े गए।
मौके पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई जिससे किसी तरह की सड़क दुर्घटना में जानमाल की क्षति को कम किया जा सके।
ट्रिपल राइडिंग, रैश ड्राइविंग तथा पुलिस के रोके जाने के बावजूद गाड़ी भगा ले जाने वाले ऐसे 50 वाहन चालकों को ऑनलाइन चालान भेजा जाएगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता आए इस उद्देश्य से यह जांच अभियान चलाया जा रहा ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
उन्होने जिलेवासियों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन जरूर करें, परिवहन विभाग की टीम तथा ट्रैफिक पुलिस नियमित जांच अभियान चलायेगी ऐसे में यातायात नियमों का अनुपालन करते हुए अर्थदंड देने से बचें।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।