अलीगंज। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के मोहल्ला रामप्रसाद गोड निवासी तबस्सुम पुत्री यूनुस हुसैन ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी बताया गया मेरी शादी मुस्लिम रीती रिवाज के अनुसार 30 दिसम्बर वर्ष 2018 को आजम पुत्र सरफराज अहमद निवासी नई वस्ती जनपद बदांयू में हुई थी शादी के कुछ दिन ठीक ठाक रहा बाद में मेरा पति ससुर व सास सहित अन्य लोग 5 लाख रूपये व स्कार्पियो गाड़ी की मांग करने लगे और मेरे साथ मारपीट करने लगे मेरा पति व नन्दोई व ससुर मुझे केलठा चौराहे पर छोड़ गया मेरे साथ गाड़ी में ससुर नन्दोई ने छेड़छाड़ की। पीड़ित ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी।पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश