अलीगंज। थाना अलीगंज पुलिस ने आपसी विवाद के चलते अलग रह रहे पति-पत्नी को समझा बूझकर एक कराया।
थाना जसरथपुर के नगला अंचल निवासी अरविन्द कुमार पुत्र आशाराम ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली अलीगंज पर दिया था। प्रार्थना पत्र में बताया गया कि मेरी बेटी सपना के ससुरारीजन व पति योगेश आए दिन प्रताड़ित करते हैं और मेरी बेटी को खाने-पीने के साथ-साथ दुखी भी रखते हैं जिसकी सूचना पीड़ित पिता ने कोतवाली
अलीगंज महिला रिपोर्टिंग चौकी पर दी महिला रिपोर्टिंग चौकी की प्रभारी मनीषा चौधरी ने दोनों पक्षों को समझाया और पति-पत्नी के बीच आपसी मतभेद को जानकर उनको समझाया। दोनों को समझने के बाद पति पत्नी राजी हो गए। उन दोनों ने कहा हम लोगों को कोई एतराज नहीं है भविष्य में इस तरीके की कोई गलती नहीं होगी दोनों पक्षों व पति पत्नी को घर भेज दिया।