अलीगंज. अलीगंज के कोतवाली जेथरा के एक गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी आग लगने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली जेथरा के निवासी ग्राम कुवरपुर के रामरतन पुत्र सोने लाल की झोपडी में अचानक आग लग गयी आग धीरे धीरे बढ़ गयी और विकराल रूप लेने लगी तभी परिजनों की अचानक आँख खुल गयी आनन फानन में ग्रामीणों की सहायता से आग को बुझाया गया आग से वाइक व एक भैंस जल गयी भैंस भी कई जगह से जलकर घायल हो गयी वही झोपडी में रखा अन्य सामान भी जल गया. जिसकी सूचना पीड़ित ने कोतवाली जेथरा में दी वही मुआवजा के लिए मोके पर राजस्व टीम जाँच पड़ताल हेतु जाएगी.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश