जमशेदपुर : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा समिति, बजरंग अखाड़ा, राधागोविंद मंदिर, साउथ पार्क गवर्नमेंट कॉलोनी, बिस्टुपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।समिति के फाउंडर रमेश महानंद एवं स्वर्गीय बैद्यनाथ दूधेश्वर के प्रेरणा से यह दुर्गोत्सव का यह परंपरा लगातार जारी है। कॉलोनीवासी सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ दुर्गोत्सव का उत्सव मनाएं। तीन दिनों तक चले इस दुर्गोत्सव में पूजा कमेटी के निम्न सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
अध्यक्ष – सईराम दीप
उपाध्यक्ष – विश्वनाथ दूधेश्वर
मुख्य सचिव – शिव कुमार
सचिव – ललित छत्रीआ
कोषाध्यक्ष – रतन महानंद
मुख्य सलाहकार मंडली – सनातन दीप, महेंद्रनाथ महानंद, अर्जुन कुम्भार, बाबूलाल नाग, प्रभाकर पड़ुकी, राजन बाग, सुश्री सरस्वती दीप, श्रीमती प्रिया पड़ुकी आदि।