जन जागरण केंद्र द्वारा स्वच्छता अभियान के दौरान मुखिया जलसहियां व अन्य ने स्वच्छता को कायम रखने की शपथ ली।

जमशेदपुर गोलमुरी कम जुगसलाई अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में जन जागरण केंद्र के नेतृत्व में रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा 1 तारीख 1 घंटा कार्यक्रम के तहत ठीक सुबह 10:00 बजे से अनेक पंचायतों में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया गया। इस स्वच्छता अभियान में मुखिया व जलसहियां ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

यह स्वच्छता श्रमदान स्कूल आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, मंदिर एवं हॉट बाजार जैसे अनेक सार्वजनिक स्थलों पर किया गया। वहां उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता शपथ भी ली। स्वच्छ अभियान में उपस्थित जन जागरण केंद्र के प्रखंड समन्वयक रीता गोप ने कहा कि अपना उद्देश्य स्वच्छता को बनाए रखना है, जिस प्रकार हम प्रतिदिन अपने आवास स्थलों का सफाई करते हैं इसी प्रकार सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ सुंदर बनाए रखना है। उपरोक्त स्वच्छता अभियान के अवसर पर जल सहिया, सेविका, शिक्षक बच्चे, मुखिया व अन्य ने अपनी उपस्थिति दिखाई।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!