फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कोई नहीं हुआ हताहत
अलीगंज रामपुर कस्बा के स्टेशन रोड पर सरकारी अस्पताल के पास ईको कार में गैस सिलेंडर से गैस डालते समय अचानक आग लग गई और गाड़ी धू धू कर जलने लगी।गाड़ी में आग लगते ही वहां पर भगदड़ मच गयी।वहाँ लोगो ने पुलिस व फायर बिर्गेड को सूचना दी गयी।दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर कावू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईको कार मालिक रंजीत पुत्र बादशाह निवासी मोहल्ला पूर्वी जाटवान अपनी ईको कार में घरेलू गैस सिलेंडर द्वारा गैस को रिफिल कर रहा था तभी अज्ञात कारणों से गाड़ी में आग लग गई आज इतनी भीषण थी देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू धू कर जलने लगी और आज की लपटे कई मीटर ऊंची उठने लगी जिसको देख आसपास के रहने वाले दुकानदार अपनी दुकानों को छोड़कर दूर भाग गए।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी सूचना मिलने पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आज पर काबू पाया तब तक गाड़ी पूरी जलकर खाक हो चुकी थी। करीब 1 घंटे तक सड़क पर आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया।
उप जिलाधिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल ने बताया कि अवैध रिफिलिंग करने वालों की विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घरेलू गैस सिलेंडर से गाड़ियों में रिफिल कर कर चलाया जा रहा है
राजा का रामपुर-
कस्वा में घरेलू गैस सिलेंडर से वाहन चलाए जा रहे हैं।जिमेदार तब तक मौन रहते है जब तक कोई हादसा न हो जाये, उसके के वाद ही हरकत में आते है।कार या वैन चालक अधिकांश गाड़ियों में एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते है।पैट्रोल की अपेक्षा गैस से गाड़ी चलाना सस्ता पड़ता है।
एक कार चालक ने बताया कि हम लोग सस्ते के चक्कर मे एलपीजी सिलेंडर का वाहन प्रयोग करते है।लेकिन इसमें खतरा बहुत रहता है।रिफलिंग के समय सबसे ज़्यादा खतरा रहता है।
सबसे बड़ी बात है कुछ स्कूल में लगी वैन चालक भी सिलेंडर से रिफिल कर गाड़ी चला रहे है।जिससे स्कूली बच्चों सहित आम नागरिकों की जान जोखिम में डाली जा रही है।