अलीगंज. अलीगंज के कस्बा जैथरा में एडी हेल्थ ने बुधवार को पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया और सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जेथरा सीएचसी के निरीक्षण के दौरान एडी हेल्थ डॉक्टरराकेश कटियार व जेडी हेल्थ ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया।साथ ही लेव व दवा वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण जिससे उन्होंने स्वीपर के कार्य लापरवाही के चलते नाराजगी जताई. इसके बाद, उन्होंने औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण किया और सभी उपलब्ध दवाओं की सूची चस्पा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने पैथोलॉजी विभाग और अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का भी जायजा लिया। सभी कर्मचारियों को शासन के मंशा के अनुसार काम करने के लिए निर्देशित किया। वही पी एचसी जेथरा का भी निरीक्षण किया.
साफ-सफाई और दवा स्टॉक पर जोरउन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी निशुल्क मिलने वाली दवाएं सीएचसी पर उपलब्ध होनी चाहिए। साफ-सफाई के साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिया. इस मोके पर राहुल चतुर्वेदी अधीक्षक सहित स्टाप हेल्थ स्टाप मौजूद रहे.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश