शिक्षा मानव जीवन का आधार है :- रामानंद सैनी

शिक्षा मानव जीवन का आधार है l जो व्यक्ति शिक्षित नहीं है उसका जीवन अधूरा है ,क्योंकि शिक्षा से न सिर्फ दुनिया भर की जानकारी मिलती है बल्कि आत्म साक्षात्कार भी होता है l इसलिए अधिक से अधिक और उच्च शिक्षा प्राप्त करने का प्रयास सतत करते रहना चाहिए l उक्त विचार आज अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर, लखनऊ स्थित एस एसडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अधिवक्ता रामानन्द सैनी ने वार्षिक परीक्षाफल के वितरण समारोह में कही l

उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ चरित्र के निर्माण पर भी जोड़ देना चाहिए l क्योंकि बिना चरित्र के शिक्षा अधूरी ही होती है l

इस अवसर पर मेधावी छात्रों को कॉलेज के डायरेक्टर प्रशांत सैनी, संस्थापिका अधिवक्ता मंजू सैनी, प्रिंसिपल बबीता मिश्रा, जानवी सिंह , मधु अवस्थी,सर्वेश कुमार, शिवानी वर्मा , स्नेह लता यादव ,आराधना मिश्रा, दीपिका सैनी, मीना रावत, प्रीति राय समेत कई शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित किया l प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को अध्यक्ष मंजू सैनी और मधु अवस्थी के द्वारा सम्मानित भी किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *