धर्मसिंहवा में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद उन नबी

संतकबीरनगर।ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के त्योहार को बारावफात भी कहते हैं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वृहस्पतिवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया। ये त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने की 12वीं तारीख को पड़ता है। मान्यताओं के अनुसार रबी अव्वल की 12वीं तारीख को ही मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं।

इस मौके पर धर्मसिंहवा नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया। प्रशासनिक देख रेख में दारूलउलूम अहमदिया मेराजुल उलूम से जुलूस निकाला गया ‌। जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते व इस्लामिक झंड़े व तिरंगे को लहराते नजर आए।जुलूस धर्मसिंहवा तिराहे से होकर थाना मार्ग होते हुए कस्बे का भ्रमण कर मदरसे पर पहुंच कर समाप्त हुई। वहीं मस्जिद और मदरसों में लोगों ने रात भर इबादत की तो वहीं घरों में कुरान भी पढ़ी गई। ईद मिलाद उन नबी के मौके पर सुबह से ही अलर्ट दिखी। ईद मिलाद उन नबी के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए वृहस्पतिवार सुबह से ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस के बल के साथ तैनात दिखे । इस अवसर पर प्रबंधक अकबाल अहमद, लेखपाल शेषदत्त तिवारी,प्रिंसिपल मोहम्मद रेहान,मौलाना रिफात, क्यूम मौलाना, अहमद मौलाना, इरशाद मौलाना,सरवर वली, मौलाना तारिक, मौलाना इनायतुल्लाह , मौलाना मोहम्मद इजहार, एखलाक अंसारी, अमीरुद्दीन अंसारी, रेहान अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!