अलीगंज।विकासखंड अलीगंज के प्रांगण में जल जीवन मिशन योजना की हर घर नल हर घर जल योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मानव विकास सेवा संस्थान लखनऊ के माध्यम से किया गया। जिसका शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अलीगंज गोपाल अग्रवाल एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर अशोक रतन शाक्य ने मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर शुभारंभ किया। प्रचारक कार्यक्रम में आमंत्रित प्रधान एवं रोजगार सेवकों को जल जीवन के तहत प्रशिक्षण प्रदान करते हुए मास्टर ट्रेनर प्रशांत पाठक ने जीवन के लिए जल का महत्व बताया और उसकी गुणवत्ता परखने के लिए विधि बताई।
और आए हुए सभी ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण किट वितरित की।
वही शुभारंभ के मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर अशोक रतन शाक्य सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के लिए जल बहुत जरूरी है उससे जरुरी है जल का सदुपयोग करना आजकल लोग जल को जरूर से ज्यादा उपयोग कर रहे हैं और उसको बर्बाद कर रहे हैं जिसे खाने आजा आगे आने वाली हमारी पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा। इसीलिए सभी लोग जल को संरक्षित करते हुए जितनी आवश्यकता है उतना ही जल उपयोग में ले उसको बर्बाद ना करें।
इस मौके पर जिला समन्वयक नितेश वाजपेई विष्णु पचौरी भू प्रकाश उपाध्याय हिमांशु शर्मा तरुण शर्मा ब्लॉक प्रमुख पुत्र सम्यक शाक्य सहित ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश