संतकबीरनगर।रमजान के मुक़द्दस महीने में जहां छोटे-बड़े बुजुर्ग और मुस्लिम महिलाएं रोजा रख कर खुद की इबादत कर रहे हैं।ऐसे में मासूम बच्चे भी रोजेदारों को देखकर उनसे प्रेरित हो रहे हैं। इसी सिलसिले में नगर पंचायत धर्मसिंहवा के वार्ड नंबर 11 छिबरा पूर्वी के निवासी तुफेल अहमद की आठ वर्षीय लड़की शीबा खातून ने भी वृहस्पतिवार को रमजान के महीने के तीसरे रोजे के दिन अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखकर खुदा की इबादत की।घरवालों ने बताया की उम्र को देखते हुए हम लोगों ने शीबा खातून को और बड़ी होने पर रोजा रखने की सलाह दिया लेकिन उसने जिद कर दी उसे रोजा रखना है बच्ची की जिद के बाद घर वाले भी शीबा को रोजा रखने की बात मान गए और वे इस बात को लेकर बेहद खुश भी हैं ।