सामान्य लोकसभा निर्वाचन- 2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

नवयुग समाचार

बहराइच दिनांक 18.05.2024 को जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में निर्वाचन से सम्बन्धित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व बाह्य जनपद के पुलिस बल/राज्य/केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर, लोकसभा क्षेत्र-57 कैसरगंज की दिनांक 20.05.2024 को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये ।

इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र-57 कैसरगंज मा0 पुलिस प्रेक्षक अर्नव घोष (I.P.S.) उपस्थित रहे।
लोकसभा क्षेत्र-57 कैसरगंज मे जनपद बहराइच के विधान सभा क्षेत्र 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज से सम्बन्धित थाना विशेश्वरगंज के 77 मतदान केन्द्र, थाना पयागपुर के 68 मतदान केन्द्र, थाना रानीपुर के 13 मतदान केन्द्र, थाना हुजूरपुर के 87 मतदान केन्द्र, थाना फखरपुर के 88 मतदान केन्द्र, थाना कैसरगंज के 111 मतदान केन्द्र, थाना जरवलरोड के 47 मतदान केन्द्र, थाना बौण्डी के 11 मतदान केन्द्र तथा कोतवाली देहात के 02 मतदान केंद्र कुल 504-मतदान केन्द्रो के 813-मतदेय स्थलो पर दिनांक 20.05.2024 को मतदान होना है । जनपद बहराइच के कुल 504 मतदान केन्द्रो मे से, 95-मतदान केन्द्र के 161 मतदेय स्थल क्रिटिकल तथा 04 मतदेय स्थल वल्नरेबल चिन्हित किये गये है ।

दिनांक 20.05.2024 को होने वाले मतदान को सुचितापूर्ण व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु CAPF के साथ मानक से अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटियां लगायी गयी है । निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लोक सभा क्षेत्र 57- कैसरगंज को कुल 06 जोन व 67 सेक्टर मे विभाजित कर 06-जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस मोबाईल, 67-सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस मोबाईल, 09-QRT(State Police), 09-QRT(CAPF), 09-पुलिस स्टेशन मोबाईल, 09-अन्तर्जनपदीय बैरियर, 09- पीकेट, 50 कलस्टर मोबाईल की ड्यूटी लगायी गयी है । इस प्रकार निर्वाचन प्रक्रिया मे कुल 349-निरीक्षक/उ0नि0, 1492-आरक्षी/मुख्य आरक्षी (सशस्त्र), 932- आरक्षी/मुख्य आरक्षी (निःशस्त्र), 1400 -होमगार्डस व 53.5-सेक्शन CAPF एवं 12-सेक्शन PAC की ड्यूटी लगायी गयी है ।

पुलिस प्रेक्षक अर्नव घोष (I.P.S.)

द्वारा बताया गया कि लोक सभा क्षेत्र 53- बाराबंकी के 267- रामनगर विधान सभा के मतदान केन्द्र (287 पू0मा0वि0 पारा के बूथ संख्या-398, 399, 400) मे भारत निर्वाचन आयोग तथा उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार CAPF, PAC तथा जनपदीय पुलिस बल की ड्यूटी पोलिंग बूथ पर तथा लॉ एण्ड ऑर्डर में लगायी गयी है। उपरोक्त ड्यूटी के पुलिस बल व निर्वाचन से सम्बन्धित सभी 504 पोलिंग पार्टियों कृषि उत्पादन मण्डी समिति/गल्ला मण्डी सलारपुर दरगाह शरीफ से दिनाँक 19.05.2024 को प्रात: 08:00 बजे रवाना होंगी ।
ब्रीफिगं के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को निम्नलिखित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये –
• मा0 भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन (M.C.C) का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराये जाये ।
• बड़ी संख्या में मतदान केंद्र CCTV/वेबकास्टिंग की निगरानी में रहेंगी।
• ड्यूटी के दौरान अनुशासित रह कर, प्रत्येक कार्यवाही को दृढ़ता, शालीनता एवं निष्पक्षता पूर्वक करते हुए किसी के साथ दुर्व्यवहार न किया जाये एवं कोई अनाधिकृत व्यक्ति मतदान केन्द्र पर न रहे ।
• मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद सभी कर्मचारीगण एक साथ खाने, पीने, सोने या बाहर नही जायेंगे।
• निर्वाचन के समय सतर्क दृष्टि रखे, किसी प्रकार की अफवाहों का न फैलने दे, ऐसी कोई जानकारी होने तत्काल उच्चाधिकारीगण को सूचित करें ।
• मतदान केन्द्र पर ड्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी के अनुमति के बिना, जब तक शान्ति व्यवस्था हेतु न बुलाया जाये, बूथ के अन्दर प्रवेश नही करेंगे । EVM को अपने कब्जे मे न लें, बल्कि उसकी सुरक्षा हेतु पीठासीन अधिकारी का सहयोग करें ।
• निर्वाचन प्रक्रिया मे लगे सभी सम्बन्धित अपनी-अपनी ड्यूटी को भलि-भांति समझ लें, यदि किसी प्रकार का संदेह हो तो समय रहते हुए सक्षम अधिकारी से समाधान कर लें । सभी अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगे । अपने साथ सभी वरिष्ठ अधिकारियों जोनल/सेक्टर अधिकारी तथा जनपद कन्ट्रोल रुम का नम्बर अवश्य रखे ।
• मतदान केन्द्र पर आने वाले वृद्ध, आशक्त/दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करते हुए मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु आये व्यक्तियों को सुव्यवस्थित/लाइन लगवाकर मतदान कराया जाये । मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैलने पाये ।
• मतदान के समय महिला मतदाताओ की चेकिंग महिला कर्मी द्वारा ही किया जाय, जांच के समय महिलाओं की लज्जा का पूर्ण ध्यान रखा जाये ।
• यदि किसी को फर्जी मतदान की घटना पायी जाती है तो तत्काल सेक्टर अधिकारी सूचित किया जायेगा, ताकि वहां पर रिजर्व बल से अतिरिक्त फोर्स देकर व्यापक स्तर पर चेकिंग करायी जा सके ।
• मतदान केन्द्र के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा मतदान केन्द्र के बाहर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दी जाये, यदि भीड़ एकत्र हो गई हो तो उसे शालीनतापूर्वक हटाए, भीड़ को उग्र न होने दें।
• उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं एवं मतदाताओ का मोबाईल फोन, तरल पदार्थ, अथवा किसी प्रकार का हथियार, डण्डा, लाठी, वाहन या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु लेकर मतदान स्थल के निकट पूर्णतः निषेध रहेगा ।
• मतदान केन्द्र के पास प्रत्याशियों द्वारा लगाये जाने वाली पर्ची स्टाल, किसी दुकान आदि को 200 मीटर की परिधि मे न लगाने दे, ताकि चुनाव को कोई भी अनाधिकृत रूप से प्रभावित न कर सके । चुनाव चिन्ह लगे वाहनों को मतदान केंद्र के आस पास न जाने दें, अन्य वाहनों को अन्यावश्यक रूप से न रोके।
• समस्त थाना प्रभारी अपने साथ दंगा रोधी उपकरण अवश्य रखेंगे तथा एक क्रेन, रस्सी आदि की व्यवस्था पूर्व से रखेंगे और स्थानीय स्तर पर सुरक्षा देंगे।
• मतदान ड्यूटी के दौरान किसी भी राजनैतिक दल तथा व्यक्ति के बारे में कोई चर्चा/टिप्पणी आदि न की जाये, जिससे किसी पार्टी के पक्ष तथा विपक्ष की विचारधारा परिलक्षित हो । किसी स्थानीय /राजनैतिक व्यक्ति द्वारा दी गयी कोई वस्तु अथवा जलपान ग्रहण न करें ।
• पोलिंग पार्टियों के साथ लगे पुलिस बल का समय से पोलिंग पार्टियो के साथ मतदान स्थलों पर पहुँचना तथा मतदान समाप्ति के बाद उसी वाहन से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम को सुरक्षित पहुँचाना दायित्व है ।
• फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियो निगरानी टीम (वीएसटी) द्वारा 24 घण्टे सतर्क दृष्टि रखी जाये ।
• जोनल/सेक्टर प्रभारी एक ह्वाट्सएप ग्रुप बनायेगे । अपने साथ, प्राथमिक उपचार किट, पर्याप्त पेयजल अवश्य रखेगे । और अपने अंर्तगत मतदान केंद्रों का सतत चेकिंग करते रहेंगे और अपने से सम्बंधित सभी मतदान पार्टी के स्ट्रॉन्ग रूम पहुचवाना सुनिश्चित करेंगे।
• अन्तरजनपदीय सीमाओं पर बने पुलिस चेक पोस्ट/बैरियर पर दिन व रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जाये ।
• क्यू.आर.टी., क्लस्टर मोबाइल, सेक्टर / जोनल मोबाइल, थाना प्रभारी मोबाइल द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर प्रभावी एवं सतत् चेकिंग की जाये ।
• आज शाम से शराब की सभी दुकानें आज दिनांक 18 मई से ही मतदान समाप्ति तक पूर्णतः बन्द रहेंगी इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये । इसके अतिरिक्त अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु निरन्तर प्रभावी चेकिंग की जाये ।
• सुरक्षित तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान प्रक्रिया संचालित हो इसके लिए अपने क्षेत्र के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो का नियमित भ्रमण कर स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष मतदान हेतु आम जनमानस में आत्मविश्वास पैदा किया जाये ताकि कोई किसी को किसी के पक्ष मे मतदान करनें अथवा न करनें हेतु प्रभावित न कर सके ।
• चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के उपरान्त ऐसे समस्त व्यक्ति जो उस क्षेत्र के मतदाता नही है उन्हे तत्काल चुनाव क्षेत्र से बाहर किया जाना चाहिये ।
• समय समय पर क्षेत्र के होटल, ढ़ाबा, सराय, कमेटी हॉल, गेस्ट हॉउस, लॉज आदि की नियमानुसार चेकिंग सुनिश्चित की जाये ।
• असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्र/शराब व अन्य मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतु नियमानुसार संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की जाये ।
• गर्मी का मौसम है, सभी अपने-अपने स्वास्थय का ध्यान भी रखे तथा अपने साथ दैनिक उपयोग में लायी जाने वाली समाग्री को अपने पास अवश्य रखे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को अनुशासित रहने, अपना पहचान पत्र अपने पास रखने, निष्पक्ष रहने, निष्ठा एवं कार्यकुशलता से कार्य करने, सतर्कता, विवेक, विनम्रता, दृढ़ता से अपने कर्तव्यों का पालन करने तथा साथ ही सेवा, सुरक्षा के भाव के साथ संवेदनशील रहकर सभी के साथ समान व्यवहार करने हेतु बताया। उक्त गोष्ठी के समय अपर जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर एवं ग्रामीण, सम्बन्धित उप जिलाधिकारीगण, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, CAPF के अधिकारीगण, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल/सेक्टर पुलिस मोबाईल पार्टी प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!