झारखंड के शहरी क्षेत्र के मतदाताओ के मतदान प्रतिशत बड़ाने हेतु आनलाईन वोटिंग सुविधा देने का पहल करे निर्वाचन आयोग विजय शंकर नायक

रांची, 09 अक्टूबर 2024


उपरोक्त बाते आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,झारखंड को ईमेल पत्र भेजकर अपने सुझाव मे कहा । इन्होने अपने भेजे गये सुझाव पत्र मे यह भी कहा कि जो निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए आर्ट 81 कार्यक्रम 18 से 19 अक्टूबर को जयपाल सिंह स्टेडियम, रांची मे आयोजित की जा रही है जिसमे झारखंड की विभिन्न कला विधाओ से मतदान के प्रति ज्ञानवर्धन एंव सजग करने का जो कार्य किया जा रहा है और आर्ट 81 कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर एंव विडिओ का लांचिंग हो रहा है वह सिर्फ पैसा का बर्बादी भर है उससे आम मतदाताओ को मतदान प्रतिशत बड़ने वाला नही है ।

विजय शंकर नायक ने आगे कहा की जब झारखंड राज्य निर्वाचन विभाग शहरी क्षेत्र के मतदाताओ को अधिक समय तक कतार मे न रहना पड़े उसके लिए एक (ऐप) भी लांच कर रही है जिसमे अपने मतदान केंद्र पर कतार मे कितने लोग है इसकी जानकारी भी मतदाताओ को घर बैठे मिल सकेगी तो उस (ऐप) मे आनलाईन वोटिंग देने की भी सुविधा देने की पहल की जानी चाहिए ताकि मतदान केंद्र मे मतदाता न जाकर घर से ही आनलाईन वोट दिया जा सके ।

विजय शंकर नायक ने यह भी कहा है की जब बैलेट पेपर के जगह इवीएम का उपयोग किया जा रहा है तो क्यों नही नये टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सकता है और इसका प्रयोग शहरी क्षेत्र के मतदाताओ को वोटिंग प्रतिशत बड़ाने हेतु वोट देने की सुविधा को आनलाईन किया जाना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *