संतकबीरनगर -बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं। जल्द ही वेतन नहीं मिलने पर उन्होंने कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर वेतन दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि समय से वेतन नहीं मिलने पर परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।मेंहदावल विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत 33 /11 बनौली विद्युत उपकेंद्र पर तैनात विद्युत कर्मचारी आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में लगन मेहनत से कार्य कर रहे हैं। जून माह से अब तक उनका दैनिक वेतन का भुगतान ठेका लेने वाली कंपनी नहीं कर रही है।
विद्युत कर्मियो ने जून माह से अब तक कंपनी के जरिए वेतन न देने का आरोप लगाया है । आउट सोर्स कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता से बाधित वेतन भुगतान कराने की मांग की भुगतान नहीं किए जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।