रोजगार मेले का आयोजन 26 अगस्त को

संतकबीरनगर ।जिला सेवायोजन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचनार्थ अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई0टी0आई0 संत कबीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26.08.2025 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक, राजकीय आई0टी0आई0 परिसर चकदहीं खलीलाबाद संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी वर्धमान यार्जन एण्ड थैडज लिमिटेड लुधियाना (पंजाब) प्रतिभाग कर रही हैं। उक्त मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 28 वर्ष एवं वेतन 12878 रूपये तथा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, एवं आई0टी0आई0 आदि में उत्तीर्ण होने चाहिए। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन विभाग के वेव पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व उनके यहाँ उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो फोटो एवं बायोडाटा के साथ मेले में सम्मिलित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु प्रतिभागियों को कोई मार्ग-व्यय देय नही होगा। विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, संत कबीर नगर में सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *