लखनऊ से आई विशेष एंटी करप्शन टीम ने अचानक तहसील में मारा छापा, देखते ही देखते तहसील परिसर में मचा हड़कंप।
गिरफ्तारी की खबर फैलते ही कर्मचारी और वादकारी बने चर्चाओं का विषय, तहसील के गलियारों में देर तक चर्चा का माहौल।
बताया जा रहा है कि पेशकार राजकुमार पर लंबे समय से घूसखोरी और पैसे वसूलने की मिल रही थीं शिकायतें।
एंटी करप्शन टीम ने मामले की जांच शुरू की, तहसील सदर का पूरा मामला बना सुर्खियों का केंद्र।
दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश