एटा ब्रेकिंग
एटा में संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर बने घेर में पड़े तख्त पर मिले किशोरी के शव की हुई पहचान,मृतक किशोरी जनपद मैनपुरी के थाना बिछवा के गांव नगला हरिकेश की थी निवासीघटना पर पहुंचे डीआईजी अलीगढ़ रेंज ने भी किया घटना स्थल का निरीक्षण।मृतक 14 वर्षीय किशोरी की मां ने थाना बिछवा में गांव के ही दिनेश और विशेष के ऊपर लड़की की अपहरण की दी है तहरीर।मृतक किशोरी बीमार बाबा को इलाज के 4 हजार रुपए देने के लिए घर से निकली थी जनपद मैनपुरी के कस्बा कुरावलीमृतक किशोरी के मुंह से निकल रहा था जागएटा –थाना मलावन क्षेत्र के गांव गढ़िया शीलम की घटनादिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश