एटा — जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वृहद चेकिंग अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता,

एटा — जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वृहद चेकिंग अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई गौकशी की घटना में वांछित चल रहा 50,000 का इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुआ घायल, किया गया गिरफ्तार, व अभियुक्त का एक अन्य साथी कांबिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार। बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल एवं भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस बरामद।*
थाना कोतवाली देहात पुलिस को मरथरा मिरहची रोड पर चैकिंग के दौरान समय करीब 22:32 बजे एक बिना नंबर की काले रंग स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति मरथरा की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार द्वारा बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा बाइक का पीछा करने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त खलीक पुत्र रहीश निवासी मौहल्ला कुरेसियान ऊजारी थाना सेद नंगली जनपद अमरोहा उम्र करीब 34 वर्ष जो कि बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको स्थानीय पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया *व कांबिंग के दौरान अभियुक्त के एक अन्य साथी संजीव पुत्र छुट्टन निवासी मौहल्ला कुरेसियान ऊजारी थाना सेद नंगली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया है* अभियुक्त खलीक उपरोक्त थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत *मुअस– 202/2023 धारा 395/397/120बी/34 आईपीसी 3/5ए/8 गौवध अधिनियम* में वांछित चल रहा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है,

अभियुक्तों की *जामातलाशी तथा मौके से 02 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस (नाल में फसें हुए), 04 खोखा कारतूस 315 बोर मौके से, 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल काले रंग की बिना नंबर की , चाकू, छुरी, तेज धार ब्लेड व पन्नी बरामद हुई हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त खलीक उपरोक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ जनपद में दिनांक 01/02.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम पवास तथा दिनांक 02/03.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लखमीपुर में गोकशी की दो घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में संबंधित जनपदों से जानकारी की जा रही है। प्रकरण में फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!