ग्राम पंचायत लरगुवां के ग्राम लरगुवां
पटी एवं साल पटी में आजादी के77साल बाद कच्ची सड़क भी नहीं बनी है| जिला अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर सुजान सिंह जी द्वारा के दौरान निरीक्षण किया गया|
जबेरा/ जिला दमोह मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह /नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जनपद जबेरा:- ग्राम पंचायत लरगुवां के ग्राम लरगुवां पटी एवं साला पटी में आजादी के 77 साल बाद भी कच्ची सड़क भी नहीं बनी है| जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह जी के निरीक्षण के दौरान गांव के ही रामलाल पटेल एवं हल्ले सिंह ने बताया कि सड़क न होने के कारण हम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
1 साल के अंदर छै लोगों को सर्प द्वारा काटा गया जिससे दो लोगों की मृत्यु हो गई कारण यह था की रोड तक जाने में 2 घंटे लग जाते हैं पैदल जाना पड़ता है तब तक बहुत देर हो जाती है इसी तरह गर्भवती महिलाओं के लिए समस्या जाती है पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों को खेत की मेड पर से जाना पड़ता है और इसी तरीके की समस्या इन लोगों के साथ है
इनका कहना है कि रोड नहीं बनी तो हम लोग बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे यहां तक के आगामी चुनाव में वोट भी नहीं डालेंगे दोबार रोड स्वीकृत भी हो गई लेकिन राजनीति के चलते बन नहीं पाई जबकि सरकारी जमीन रोड के लिए है फिर भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है ग्रामीणों की मांग पूरी पक्का रोड बनाया जाए |एवं पक्का रोड और मांगे पूरी नहीं होती है | तो भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जन आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी|