पंचायत करने के बाद भी नहीं दिया हर्जाना, गाली गलौज कर की मारपीट

थाना अलीगंज क्षेत्र में खेत मे खड़ी तम्बाकू में विपक्षी द्वारा पानी काटने पर पंचायत द्वारा हर्जाना देने की बात कही गई जब हर्जाना मांगा गया तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने को लेकर थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है।अलीगंज के ग्राम हत्सारी निवासी शैतानसिहपुत्रशिवदयाल सिंह नें थाना अलीगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर बताया कि गांव के व्यक्ति सुगर सिह नेअपने समर से शैतान सिह की तम्बाकू मे पानी लगाने गये, तम्बाकू मे पानी लगाते समय लाईट चली गयी थी। तब सुगर सिंह ने समर को बन्द नही किया था।

जिससे तम्बाकू मे 4 बीघा की तम्बाकू चली गयी हैं तथा जब शैतान सिंह को पता चला तो उन्होने अपने गांव के प्रधान से कहा है तो उन्होने पंचायत की सलाह दी है जब पंचायत के लोग ओमवीर सिंह राठौर प्रधान पुत्र कृपाल सिंह, कनईलाल शाक्य,मुरलीधर, सौदान सिंह, रामवीर सिंह मास्टर रनसिंहपुत्रसुन्दरसिंह,विजईमरली सिंह ने सभी लोगोंकेबीचपंचायत हुईथीजिसमेसभीलोगोंकीसहमति से 35 हजार रूपये हरजाना के तौर पर उपरोक्त देने का निर्णय हुआ तथा उपरोक्त पंचो से विपक्षी ने रूपये देने के लिए मना कर दिया तथा उपरोक्त पंचायत होने के बाबजूद दुवारा प्रधान से पंचायत करने के लिए विपक्षी लोग तैयार हुये।

प्रार्थी से गांव के ही लोग अनुज पुत्र सुगर सिंह व अलोक पुत्र रक्षपाल सिंह व जितेन्द्र पुत्र रनसिंह व रनसिंह पुत्र लटूरी सिंह व सुगरसिंह पुत्र लटूरी सिंह व वीकेश धनगर पुत्र रक्षपानल सिंह व विवेक कुमार पुत्र रक्षपाल सिंह व रक्षपाल सिंह पुत्र लटूरी सिह ने प्रार्थी से गाली गलौज करने लगे तथा वाद मारपीट भी करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष कुमार सेंगर ने जानकारी दी मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *