लोकतंत्र के इस उत्सव में एक एक वोट है बहुमूल्य- डॉ विजय मिश्र

सर्व समाज के हित मे कार्य करने वाली सरकार का करें चयन- राकेश मिश्र

संतकबीरनगर।बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन्त कबीर नगर जनपद द्वारा मगहर स्थित संत कबीर विद्यापीठ स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महा उत्सव में विद्यार्थी परिषद विभिन्न परिसरों एवं गांवो में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सौ प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगो को जागरूक कर रही है। जिससे अधिकतम जनभागीदारी वाला जनप्रतिनिधि लोकसभा में पहुँचे जिससे एक स्वच्छ एवम मजबूत सरकार का का निर्माण हो सके। आने वाले चरणों मे हम सबको और अधिक मत प्रतिशत बढ़ाने की आवश्यकता है। हम सबको ऐसी सरकार को चुनने की आवश्यकता है जो जाति धर्म मत मजहब से ऊपर उठकर सर्व समाज के हित मे कार्य करने वाली हो। हम सबको ऐसी सरकार का चयन करना है जो भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक एवम सांस्कृतिक विकास कर सके। मतदान राष्ट निर्माण में सबसे बड़ा योगदान है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ राकेश मिश्रा ने कहा कि हम सबका वोट अत्यंत बहुमूल्य है। भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद, एवम तुष्टिकरण से ऊपर उठकर देश एवम समाजहित में कार्य करने वाली सरकार को हम सबको चुनने की आवश्यकता है। जिला संगठन मंत्री आलोक मिश्रा ने कहा कि अभाविप मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगो को जागरूक कर रही है जिससे अधिकतम जनभागीदारी वाली एक स्वच्छ एवम मजबूत सरकार का चयन हो सके। सौ प्रतिशत मतदान के माध्यम से ही हम एक सशक्त एवम अच्छे प्रत्याशी का चयन कर पाएंगे। जिसमे जनता की सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि नवमतदाताओं की भूमिका लोकतंत्र के महापर्व में अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। अपना बहुमूल्य वोट देकर देश के विकास में अपना योगदान दे। इस अवसर पर जिला संयोजक रवि शंकर सिंह सहित अनेको शिक्षकगण एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *