loader image

व्यय प्रेक्षकों ने बैंकों के जिला समन्वयक के साथ की बैठक, निर्देशित किए गए की बैंकों की गाड़ियां पूरे दस्तावेज के साथ नकदी लेकर आवागमन करें।

झारखंड, जमशेदपुर। सर्किट हाउस सभागार में व्यय प्रेक्षक गिरेन्द्र प्रताप सिंह एवं कमलजीत के. कमल द्वारा जिले के बैंकर्स के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव के निमित्त आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया। व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार, यदि किसी खाते में 10 लाख या उससे अधिक का लेन-देन हो, तो इसकी सूचना तुरंत व्यय कोषांग को दें।

संदेहास्पद लेन-देन पर कड़ाई से नजर रखें। बैंक प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय व व्यय कोषांग को प्रपत्र 12-डी में रिपोर्ट समर्पित करने करने का निर्देश दिया गया। असामान्य व संदेहास्पद नकद निकासी या निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख रुपये से अधिक निकासी होने पर बैंकों को विशेष ध्यान रख जाने, खासकर उस परिस्थिति में जब बैंक में संबंधित एकाउंट में पिछले कुछ महीने के दौरान इस प्रकार जमा व निकासी न की गई हो।

सभी बैंकों को भी निर्देश दिया गया कि अगर उनकी गाड़ियां नकदी लेकर आवागमन करती हैं तो उनके पास पूरे दस्तावेज होने चाहिए। अगर कोई गाड़ी एटीएम मशीन में पैसा डालने जा रही है या एक बैंक से दूसरे बैंक की शाखा में पैसा भेजा जा रहा है, तो ऐसे में वाहन में बैठे बैंक कर्मी के पास पूरे कागजात हों अन्यथा उड़न दस्ता या स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा पकड़े जाने पर वे भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *