जमशेदपुर। राजेन्द्र विधालय, साकची में वर्ग 9वीं और 11वीं में फेल हुए बच्चों के मामले पर जमशेदपुर में; अब चारों तरफ स्कूल की निंदा इस बात पर हो रही है कि स्कूल ने आखिर क्या शिक्षा दिया; कि बच्चे फेल हो जा रहे हैं? जमशेदपुर अभिभावक संघ के प्रेसीडेंट डॉ उमेश ने भी मीडिया को बताया कि एक नहीं सैकड़ो विद्यार्थीयों का फेल हो जाना; स्कूल की बद्तर शिक्षा व्यवस्था को दर्शाता है। उधर बच्चों के अभिभावकों का भी कहना है कि हमने वर्षों आपके यहां बच्चों को पढ़ाया; आपके मुताबिक हमने स्कूल फीस भरा इसके बावजूद आपने बच्चों को कैसी शिक्षा दी; कि सैकड़ो बच्चे फेल हो गए!
यह अपने आप में बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। उक्त मामले को लेकर संघ के प्रेसीडेंट डॉ उमेश ने जिला शिक्षा अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा; जिसमें फेल हुए बच्चों को प्रोमोट करने या रि टेस्ट लेने की मांग की है।