थाना फखरपुर पुलिस द्वारा चोरी का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार

बहराइच

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेन्द्र गौड़ के नेतृत्व में गठित थाना फखऱपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0- 319/2024 धारा 331(4),305, 317(2) BNS, व मु0अ0सं0 322/2024 धारा 303(2), 317(2) BNS व मु0अ0सं0 296/2024 धारा 331(4),305, 317(2) BNS थाना फखरपुर, जनपद- बहराइच से सम्बन्धित प्रकाश में आये

01आरोपी 1. मुन्ना पुत्र जमालुद्दीन उम्र 42 वर्ष निवासी महराजगंज थाना हरदी जिला बहराइच को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4150 रूपया नगद, एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेण्ड सुपर रजि0 UP32JW3263, एक अदद कटर, एक अदद पिलास (कटर) ,दो अदद एनड्राइड फोन बरामद किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 29.07.2024 को वादी भूपेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह निवासी ग्राम कोठवल कलां थाना फखरपुर जनपद बहराइच मो0न0 9452373995 द्वारा सूचना दिया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से पर्स, नगद 7000/-रू0, दो ATM कार्ड ,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व पहचान पत्र ,पीतल व फूल 20 अदद बर्तन ,दो जोडी पायल (चाँदी), झुमकी व सोने का मंगलसूत्र कीमती ऊनी शालें व साड़ी चुरा ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना फखरपुर में मु0अ0स0 296/2024 धारा 331(4)/305 बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकत किया गया व दिनांक 12.08.2024 को वादी श्री गुलबदन पुत्र ननकऊ निवासी ग्राम मरौचा थाना फखरपुर जनपद बहराइच मो0न0 9793971387 द्वारा सूचना दिया कि अज्ञात चोर द्वारा सूचना दिया

गया कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 11/12.8.2024 की रात को प्रार्थी के घर की दिवाल काट कर घर में घुसकर चोने चाँदी के जेवरात व एक लाख रूपया चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 319/2024 धारा 331(4)/305 बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा दिनाकं 18.08.2024 को वादी श्री अयोध्या प्रसाद वर्मा पुत्र बाबूराम निवासी बेदौरा चौराहा थाना फखरपुर जनपद बहराइच द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 17/18.8.2024 की रात में प्रार्थी का मोबाइल फोन नम्बर 9696405298 जो विस्तर में रखा था चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 322/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया ।

घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह द्वारा लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु कई टीम का गठन किया गया । आज दिनांक 19.8.2024 को थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत से अभियुक्त 1. मुन्ना पुत्र जमालुद्दीन उम्र 42 वर्ष निवासी महराजगंज थाना हरदी जिला बहराइच को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4150 रूपया नगद, एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेण्ड सुपर रजि0 UP32JW3263, एक अदद कटर, एक अदद पिलास (कटर) ,दो अदद एनड्राइड फोन बरामद कर लिया गया व बढोत्तरी धारा 317(2) बी0एन0एस0 मे की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!