बहराइच
जनपद में क्षेत्राधिकारी नगर के पद पर कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार सिसोदिया के जनपद चन्दौली स्थानान्तरण पर प्रस्थान करने पर दिनांक 09.08.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महोदय द्वारा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर, कार्यकाल के दौरान किये गये पदीय कर्तव्यों की सराहना की गयी, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गई ।
डा० भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार सिसोदिया को व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु जनपद बहराइच आवंटित किया गया था । जनपद बहराइच में ही 30 दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार सिसौदिया को जनपद में ही क्षेत्राधिकारी पयागपुर का कार्यभार सौंपा गया जिसका कार्यकाल 28.11.2021 से 10.12.2022 अवधि तक रहा । अपने इस सफल कार्यकाल के पश्चात उन्हें क्षेत्राधिकारी नगर के रूप में तैनाती मिली जिसका कार्यकाल 10.12.2022 से 08.08.2024 तक रहा । पुलिस उपाधीक्षक श्री राजीव कुमार सिसौदिया का 02 वर्ष 08 माह 11 दिन लम्बा कार्यकाल काफी सराहनीय रहा इस दौरान उन्होने अपने अच्छे व्यक्तित्व तथा सरल स्वभाव का परिचय दिया ।
विदाई समारोह के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी पयागपुर राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी महसी रूपेन्द्र गौड़, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षिता तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, पी.आर.ओ. श्री शिवेश शुक्ला व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण के द्वारा उन्हे माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।