संतकबीरनगर। पुलिस विभाग में तैनात रहे दो पुलिस कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।रविवार को हुए कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने उप निरीक्षक राम हर्ष, उप निरीक्षक भीम प्रसाद को अंग वस्त्र देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा प्रधान लिपिक उमाशंकर यादव सहित तमाम विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।