अलीगंज!अलीगंज ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पीएम किसान सम्मन निधि कार्यक्रम के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों ने शामिल होकर प्रधानमंत्री का संवाद सुना। इस अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भी जारी हो गई। जिस पर लोगों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

वही कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने बाली सखियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम के दौरान विधायक सत्य पाल सिंह राठौर नें कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके खातों में दी जाती है। इससे उन्हें खाद, बीज और अन्य कृषि संसाधनों की खरीद में मदद मिलती है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम बताया। किसानों ने भी अपने अनुभव साझा किए और इस योजना से मिले लाभ की सराहना की। सभी ने एक स्वर में प्रधानमंत्री का आभार जताया और इस योजना को लगातार जारी रखने की अपील की।
इस अफसर पर विधायक सत्यपाल सिंह राठौर बीडीओ अलीगंज शिव शंकर शर्मा बीडीओ जैथरा अजीत कुमार अनुपम मिश्रा बाबू सहित अन्य अधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे।
दिलीप सिह मंडल ब्यूरो ब्यूरो एटा उतर